Skip to main content

महाभियोग

<- - - - महाभियोग------>

>जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जजों को हटाने के लिए किया जाता है...!

>इसका ज़िक्र संविधान के अनुच्छेद 61, 124 (4), (5), 217 और 218 में मिलता है.

>महाभियोग प्रस्ताव सिर्फ़ तब लाया जा सकता है जब संविधान का उल्लंघन, दुर्व्यवहार या अक्षमता साबित हो गए हों.

>नियमों के मुताबिक़, महाभियोग प्रस्ताव संसद के किसी भी सदन में लाया जा सकता है.

>लेकिन लोकसभा में इसे पेश करने के लिए कम से कम 100 सांसदों के दस्तख़त, और राज्यसभा में कम से कम 50 सांसदों के दस्तख़त ज़रूरी होते हैं. इसके बाद अगर उस सदन के स्पीकर या अध्यक्ष उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लें (वे इसे ख़ारिज भी कर सकते हैं) तो तीन सदस्यों की एक समिति बनाकर आरोपों की जांच करवाई जाती है.

>उस समिति में एक सुप्रीम कोर्ट के जज, एक हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस और एक ऐसे प्रख्यात व्यक्ति को शामिल किया जाता है जिन्हें स्पीकर या अध्यक्ष उस मामले के लिए सही मानें....!

>महाभियोग, संसद, सुप्रीम कोर्ट महाभियोग की कार्यवाही अगर यह प्रस्ताव दोनों सदनों में लाया गया है तो दोनों सदनों के अध्यक्ष मिलकर एक संयुक्त जांच समिति बनाते हैं.

>दोनों सदनों में प्रस्ताव देने की सूरत में बाद की तारीख़ में दिया गया प्रस्ताव रद्द माना जाता है.

>जांच पूरी हो जाने के बाद समिति अपनी रिपोर्ट स्पीकर या अध्यक्ष को सौंप देती है जो उसे अपने सदन में पेश करते हैं.

>अगर जांच में पदाधिकारी दोषी साबित हों तो सदन में वोटिंग कराई जाती है.

>प्रस्ताव पारित होने के लिए उसे सदन के कुल सांसदों का बहुमत या वोट देने वाले सांसदों में से कम से कम दो तिहाई का समर्थन मिलना ज़रूरी है. अगर दोनों सदन में ये प्रस्ताव पारित हो जाए तो इसे मंज़ूरी के लिए राष्ट्रपति को भेजा जाता है.

>किसी जज को हटाने का अधिकार सिर्फ़ राष्ट्रपति के पास है...!

>सुप्रीम कोर्ट आज तक किसी जज को नहीं हटाया गया भारत में आज तक किसी जज को महाभियोग लाकर हटाया नहीं गया क्योंकि इससे पहले के सारे मामलों में कार्यवाही कभी पूरी ही नहीं हो सकी... या तो प्रस्ताव को बहुमत नहीं मिला, या फिर जजों ने उससे पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया.

हालांकि इस पर विवाद है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जज वी. रामास्वामी को महाभियोग का सामना करने वाला पहला जज माना जाता है. उनके ख़िलाफ़ मई 1993 में महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था.

>यह प्रस्ताव लोकसभा में गिर गया क्योंकि उस वक़्त सत्ता में मौजूद कांग्रेस ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया और प्रस्ताव को दो-तिहाई बहुमत नहीं मिला.

>कोलकाता हाईकोर्ट के जज सौमित्र सेन देश के दूसरे ऐसे जज थे, जिन्हें 2011 में अनुचित व्यवहार के लिए महाभियोग का सामना करना पड़ा.

>यह भारत का अकेला ऐसा महाभियोग का मामला है जो राज्य सभा में पास होकर लोकसभा तक पहुंचा. हालांकि लोकसभा में इस पर वोटिंग होने से पहले ही जस्टिस सेन ने इस्तीफ़ा दे दिया.

> सुप्रीम कोर्ट महाभियोग के पिछले मामले उसी साल सिक्किम हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस पीडी दिनाकरन के ख़िलाफ़ भी महाभियोग लाने की तैयारी हुई थी लेकिन सुनवाई के कुछ दिन पहले ही दिनाकरन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

>2015 में गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस जे बी पार्दीवाला के ख़िलाफ़ जाति से जुड़ी अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में महाभियोग लाने की तैयारी हुई थी लेकिन उन्होंने उससे पहले ही अपनी टिप्पणी वापिस ले ली.

>2015 में ही मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस एसके गंगेल के ख़िलाफ़ भी महाभियोग लाने की तैयारी हुई थी लेकिन जांच के दौरान उन पर लगे आरोप साबित नहीं हो सके.

>आंध्र प्रदेश/तेलंगाना हाई कोर्ट के जस्टिस सीवी नागार्जुन रेड्डी के ख़िलाफ़ 2016 और 17 में दो बार महाभियोग लाने की कोशिश की गई लेकिन इन प्रस्तावों को कभी ज़रूरी समर्थन नहीं मिला....!

Comments

Popular posts from this blog

Physical Geography of India (Himalayas, Northern Plains)

Physical Geography of India (Himalayas, Northern Plains) India has vast diversity in physical features. This diversity of landmass is the result of the large landmass of India formed during different geological periods and also due to various geological and geomorphological process that took place in the crust. According to Plate Tectonic theory folding, faulting and volcanic activity are the major processes involved in the creation of physical features of Indian landscape. For example, the formation of the Himalayas in the north of the country attributed to the convergence of Gondwana land with the Eurasian plate. The Northern part of the country has a vast expanse of rugged topography consisting of a series of mountain ranges with varied peaks, beautiful valleys and deep gorges. The Southern part of the country consists of stable table land with highly dissected plateaus, denuded rocks and developed series of scarps. The Great Northern Plains lies between these two landscape...

30 day revision strategy for Upsc in hindi

प्रारंभिक परीक्षा के लिए केवल 30 दिन शेष हैं और इस समय यूपीएससी सिविल सेवा के उम्मीदवार काफी व्याकुल होंगे। क्या पढ़ना है, किसका पुनाराभ्यास करना है और शेष समय का उपयोग करते हुए कैसे अधिकतम अंक प्राप्त किये जाए, ये प्रश्न नियमित रूप से अभियार्थियों के दिमाग में आते हैं। जैसा कि परीक्षा का समय निकट है, अभियार्थियों को परीक्षा और मौसम दोनों की गर्मी महसूस हो रही होगी। इसलिए, चाहे आप पहली बार परीक्षा देने जा रहे हों या एक अनुभवी उम्मीदवार हैं जिन्होंने पहले कई बार प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की हो, आइये यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 में इन अंतिम 30 दिनों की महत्ता के बारे में चर्चा करते हैं अगले   30  दिनों   के   लिए  " सरल ,  सुव्यवस्थित ,  सफल "  के   मंत्र   पर   ध्यान   केंद्रित   करें अपनी   तैयारी   को   सरल   कैसे   करें ? मुख्य   विषयों   फोकस रखें सबसे पहले, इन पलों में हड़बड़ी न दिखाए और अपने अध्ययन क्षेत्र को और न बढ़ाये। इसके बजाय  पाठ्...

Upsc ias paper 2017 analysis

In the past few years the trend of UPSC Prelims has been towards factual instead of conceptual questions and towards more and more current affairs than static portion. That trend still continues but unlike last year when there were a disproportionately large no of Current Affairs and factual questions, this year there was renewed focus on conceptual and applied questions. Also, the questions tested knowledge across varied dimensions. The paper was definitely more difficult than last year. And consequently, the cut off also is going to come down. As usual the IAS Prelims exam surprised many people who went in the exam hall expecting the paper to conform to set patterns. The paper seemed very easy at first glance, but it was not so easy because options were very close plus in some questions like and in some questions very specific details were asked. As usual UPSC maintains its reputation of being Unpredictable Service Commission by asking tricky questions which not only tested conce...