Skip to main content

सिंधु घाटी सभ्यता .....

🌟 सिंधु घाटी सभ्यता
वैसे तो प्राचीन भारत के इतिहास का अध्ययन कई दृष्टियों से महत्वपूर्ण है, जैसा कि हम जानते हैं मानव समुदायों ने हमारे देश में प्राचीन संस्कृतियों का विकास, कब, कहां और कैसे किया। आधुनिक कृषि की शुरुआत कैसे की, और उसके बाद धीरे-धीरे  अपने  जीवन को सुरक्षित और स्थायी कैसे बनाया ।कैसे कई प्राकृतिक संपदाओं की खोज की और उनका उपयोग किया।अपनी जीविका के साधनों की सृष्टि की। इस अध्याय में  सिंधु घाटी सभ्यता के प्रारंभ से पतन तक के परीक्षा उपयोगी तथ्य मैंने सम्मिलित किया है, आशा करता हूं आप लोगों को पसंद आयेगा।🌟 ______________________ ❎इस सभ्यता के प्रथम अवशेष हड़प्पा नामक नगर स्थल से प्राप्त हुए थे। ❎कार्बन डेटिंग पद्धति सी14(C14)द्वारा हड़प्पा सभ्यता की तिथि 2500 ईसा. पूर्व. से 1750 ईसा.  पूर्व. माना गया है। ❎सर्वप्रथम चार्ल्स मेसोन ने 1872 में हड़प्पा नामक स्थल पर किसी प्राचीन सभ्यता के दबे होने की बात लिखी थी। ❎हड़प्पा सभ्यता को भारतीय उपमहाद्वीप की प्रथम क्रांति माना जाता है। ❎भारतीय पुरातत्व विभाग के जन्मदाता अलेक्जेंडर कनिंघम को मानते हैं। ❎भारतीय पुरातत्व विभाग की स्थापना का श्रेय वायसराय लार्ड कर्जन को जाता है। ❎हड़प्पा सभ्यता कांस्य युगीन सभ्यता थी। _______________________ 🔯हड़प्पा सभ्यता की सीमाएं🔯 ❎मांडा(जम्मू कश्मीर)➡ उत्तरी सीमा ❎दैमाबाद(महाराष्ट्र)➡दक्षिणी सीमा ❎आलमगीरपुर( मेरठ)➡ पूर्वी सीमा ❎सुतकांगेडोर(बलूचिस्तान)➡पश्चिमी सीमा _______________________ 🔯नदियों के किनारे बसे हड़प्पाकालीन नगर🔯 1⃣हड़प्पा➡रावी नदी 2⃣मोहनजोदड़ो➡सिंधु नदी 3⃣लोथल➡भोगवा नदी 4⃣कालीबंगा➡घग्घर नदी 5⃣रोपड़➡सतलज नदी 6⃣आलमगीरपुर➡हिंडन नदी 7⃣सुतकांगेडोर➡दाश्क नदी 8⃣कुणाल➡सरस्वती नदी 9⃣बनावली➡सरस्वती नदी 🔟चन्हुदड़ो➡सिंधु नदी _______________________ 🔯हड़प्पा कालीन स्थल एंव खोजकर्ता(उत्खननकर्ता)🔯 1⃣ मोहनजोदड़ो➡ राखल दास बनर्जी व मार्टिमर व्हीलर 2⃣हड़प्पा➡दयाराम साहनी, माधव स्वरूप वत्स एंव मर्टिमर व्हीलर। 3⃣चन्हूदड़ों➡गोपाल मजूमदार एंव अर्नेस्ट मैक। 4⃣लोथल➡रंगनाथ राव। 5⃣कालीबंगा➡अमलानंद घोष एंव बृजवासी लाल। 6⃣बनवाली➡रविंद्र सिंह बिष्ट 7⃣रोपड़➡यज्ञदत्त शर्मा 8⃣सुतकांगेडोर-➡सर मार्क आरेल स्टाइन _______________________ 🔯नगर विन्यास पद्धति🔯 ❎यह जाल पद्धति पर आधारित थी। ❎नगर में आयताकार या वर्गाकार चौड़ी गलियां गलियां होती थी,जो एक-दूसरे को काटती थी। ________________________ 🔯वास्तुकला🔯 ❎भारत में वास्तुकला का आरंभ सिंधु वासियों ने किया था। ❎सिंधु सभ्यता एक नगरीय सभ्यता थी। ❎सड़कें एक दूसरे को समकोण पर काटती थी। ❎दरवाजे सड़कों की ओर खुलते थे। ❎भवन प्रायः दो मंजिला होते थे। ❎मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत अन्नागार थी। ❎फर्श कच्चा होता था,केवल कालीबंगा में पक्के फर्श का साक्ष्य मिला है। __________________________ 🔯कृषि🔯 ❎विश्व में कपास का उत्पादन सर्वप्रथम सिंधु वासियों ने किया था। ❎सिंधुवासी चावल (साक्ष्य -लोथल), बाजरा (साक्ष्य-लोथल व सौराष्ट्र), रागी , सरसों (साक्ष्य-कालीबंगा)का उत्पादन करते थे। ❎सिंधुवासी हल (साक्ष्य-बनावली) से परिचित थे। ❎कालीबंगा से जूते हुए खेत का साक्ष्य प्राप्त होता है। ❎गन्ना का कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं होता है। ________________________ 🔯पशुपालन🔯 ❎सिंधु वासी हाथी व घोड़े से परिचित थे किंतु,उन्हें पालतू बनाने में असफल रहे। ❎घोड़े का साक्ष्य सुरकोटदा(अस्थिपंजर)से प्राप्त हुआ हैं। ❎सिंधुवासियों को गैंडा, बंदर, भालू, खराहा आदि जंगली जानवरों का ज्ञान था। ❎शेर का कोई साक्ष्य कोई साक्ष्य नहीं मिला है। _______________________ 🔯व्यापार एंव वाणिज्य🔯 ❎सिंधु सभ्यता में मुद्रा का प्रचलन नहीं था क्रय-विक्रय वस्तु विनिमय पर आधारित थी। ❎सिंधु सभ्यता के लोग अन्य सभ्यता के लोगों के साथ व्यापार करते थे। 🔯प्रमुख आयातित वस्तुएं🔯 1⃣टिन➡अफगानिस्तान 2⃣तांबा➡खेतड़ी (राजस्थान) 3⃣ चांदी➡अफगानिस्तान, ईरान 4⃣सोना➡अफगानिस्तान एंव दक्षिण भारत 5⃣शीशा➡ईरान, अफगानिस्तान एंव राजस्थान 6⃣लाजवर्द (माणिक्य/बहुमूल्य पत्थर)➡ मैसोपोटामिया एंव अफगानिस्तान ❎संभवतया कहा जा सकता है,हड़प्पा सभ्यता में शिल्पीयों एंव व्यापारियों का शासन था। _________________________ 🔯धर्म🔯 ❎हड़प्पा सभ्यता से मंदिर का कोई अवशेष प्राप्त नहीं हुआ हैं। ❎मोहनजोदड़ो की एक मोहर पर स्वास्तिक चिन्ह प्राप्त हुआ है। ❎हड़प्पा सभ्यता में मुख्य रूप से कूबड़ वाले सांड की पूजा होती थी। ❎हड़प्पा सभ्यता से वृक्ष पूजा के साक्ष्य भी मिले, पीपल एंव बबूल की पूजा होती थी। ❎सिंधु सभ्यता में प्रेतवाद,भक्ति और पुनर्जन्मवाद में संभवता आस्था रखने का संकेत मिलता है। ___________________________ 🔯अंत्येष्टि के प्रकार🔯 हड़प्पा सभ्यता में अंत्येष्टि के तीन प्रकार थे➡ 1⃣पूर्ण समाधिकरण 2⃣आंशिक समाधिकरण 3⃣दाह संस्कार ❎लोथल से युग्म शवाधान के साक्ष्य मिले मिले हैं, जो विभिन्न विद्वान इस को सती प्रथा के रूप में देखते हैं। ❎रोपड़ से मालिक के साथ कुत्ता दफनाए जाने के साक्ष्य मिले हैं। ___________________________ 🔯लिपि🔯 ❎सिंधु लिपि के बारे में सर्वप्रथम विचार करने वाले व्यक्ति अलेक्जेंडर कनिंघम थे। ❎सिंधु लिपि को पढ़ने में सर्वप्रथम प्रयास एल.ए. वैडल ने किया था। ❎सिंधु लिपि भावचित्रात्मक थी। ❎सिंधु लिपि के चित्रों में मछली, चिड़िया, मानव अकृति आदि चिन्ह मिलते हैं। ❎यह लिपि दाएं से बाएं लिखी जाती थी। ______________________ 🔯अन्य महत्वपूर्ण तथ्य🔯 ❎सिंधु सभ्यता को प्राक ऐतिहासिक युग में रखा जा सकता है। ❎सिंधु सभ्यता के प्रमुख निवासी द्रविड़ और भूमध्यसागरीय थे। ❎सिंधु सभ्यता के सर्वाधिक स्थल गुजरात में खोजे गए हैं। ❎लोथल व सुरकोटदा सिंधु सभ्यता के प्रमुख बंदरगाह थे। ❎तौल की इकाई 16 के अनुपात में थी। ❎सिंधु सभ्यता के लोग धरती की पूजा उर्वरता की देवी के रूप देवी के रूप में करते थे। ❎सिंधु सभ्यता में मात्रदेवी की पूजा की जाती थी। ❎सिंधु सभ्यता मातृसत्तात्मक थी। ❎पर्दा प्रथा व वेश्यावृत्ति सिंधु सभ्यता में प्रचलित थी। _________________________ 🔯हड़प्पा कालीन स्थल🔯 1⃣हड़प्पा➡रावी नदी के किनारे 1921 में दयाराम साहनी के नेतृत्व में उत्खनन किया गया। ❎शंख का बना बैल,नटराज की आकृति वाली मूर्ति,पैर में सांप दबाए गरुड़ का चित्र और मछुवारों का चित्र प्राप्त हुआ है। ❎सिर के बल खड़ी नग्न स्त्री का चित्र जिसके गर्भ से पौधा निकला प्रतीत होता हैं, प्राप्त हुआ है। __________________________ 2⃣मोहनजोदड़ो➡सिंधु नदी के किनारे 1922 में राखल दास बनर्जी द्वारा खोज। ❎भवन पक्की ईंटों द्वारा निर्मित। ❎सीढ़ी का साक्ष्य मिला। ❎प्रवेश द्वार गली में खुलता था। ❎कांसे की एक नर्तकी की मूर्ति प्राप्त। ❎एक श्रृंगी पशु आकृति वाली मोहरे प्राप्त। ❎इसे मौत का टीला भी कहते भी कहते हैं। ❎सड़क पक्की करने का साक्ष्य-जो पूरी हड़प्पा सभ्यता का एकमात्र हड़प्पा सभ्यता का एकमात्र उदाहरण है। ___________________________ 3⃣लोथल➡गुजरात राज्य में स्थित भगवा नदी के किनारे। ❎1957 में रंगनाथ राव के दिशा निर्देश में उत्खनित। ❎बंदरगाह (गोदीबाड़ा) के साक्ष्य प्राप्त। ❎चावल व बाजरा के साक्ष्य प्राप्त। ❎पंचतंत्र की चालाक लोमड़ी के चित्र का अंकन प्राप्त। ❎ममी का उदाहरण प्राप्त। ❎बत्तख, बारहसिंघा, गोरिल्ला के अंकन वाली मोहरे प्राप्त। __________________________ 4⃣कालीबंगा➡घग्घर नदी के किनारे राजस्थान में स्थित। ❎1953 में अमलानंद घोष एंव बी. के.थापर के नेतृत्व में उत्खनन। ❎कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ ☑काली चूड़ियां। ❎प्राक हड़प्पा व विकसित हड़प्पा दोनों के साथ साथ प्राप्त। ❎जूते हुए खेत व सरसों के साथ प्राप्त। ❎एक सींग वाले देवता का साक्ष्य प्राप्त। ❎कपाल में छेद वाले बालक का शव प्राप्त (शल्य क्रिया का उदाहरण) ________________________ 5⃣चून्हदड़ों➡वर्तमान सिंध (पाकिस्तान)में स्थित। ❎1921 में एन. जी. मजूमदार द्वारा खोज। ❎मनके बनाने का कारखाना प्राप्त। ❎ईट पर बिल्ली का पीछा करते हुए कुत्ते का पदचिन्ह प्राप्त। ❎लिपस्टिक तथा इत्र रखने के बर्तन का साक्ष्य प्राप्त। ________________________ 6⃣बनवाली➡ हरियाणा के हिसार जिले में स्थित। ❎1973 में आर. एस. बिष्ट द्वारा खोज। ❎अच्छी किस्म के जौ का साक्ष्य का साक्ष्य प्राप्त। ❎हल आकृति वाला खिलौना प्राप्त। ❎तांबे की कुल्हाड़ी का साक्ष्य प्राप्त। _______________________ 7⃣रोपड़➡पंजाब में सतलज नदी के किनारे स्थित। ❎1953 में यज्ञदत्त शर्मा के नेतृत्व में खुदाई। ❎मानव के साथ कुत्ते दफनाए जाने का साक्ष्य मिला( बुर्जहोम से भी यह साक्ष्य प्राप्त प्राप्त) _________________________ 8⃣धौलावीरा➡गुजरात के भचाऊ में स्थित। ❎1967-68 में जगपति जोशी के नेतृत्व में उत्खनन। ❎जल प्रबंधन के लिए 16 जलाशयों की प्राप्ति। ❎एक वृहद लेख प्राप्त। ________________________ 9⃣सुरकोटदा➡गुजरात के कच्छ में स्थित। ❎1964 में जगपति जोशी के नेतृत्व में उत्खनन। ❎शॉपिंग कांप्लेक्स के साक्ष्य प्राप्त। ❎घोड़े की अस्थियां प्राप्त। _________________________ 🔟रंगपुर➡गुजरात के काठियावाड़ जिले में मादर नदी के समीप स्थित। ❎1953 में रंगनाथ राव के नेतृत्व में उत्खनन। ❎धान की भूसी का साक्ष्य प्राप्त। __________________________ 1⃣1⃣सुतकांगेडोर➡बलूचिस्तान मे दाश्क नदी के किनारे स्थित। ❎1927 में आरेल स्टाइन के नेतृत्व में उत्खनन। ❎मनुष्य की अस्थि,राख से भरा बर्तन,तांबे की कुल्हाड़ी, मिट्टी से बनी चूड़ियां प्राप्त। ________________________ 🔯हड़प्पा सभ्यता के पतन का कारण🔯 ❎पारिस्थितिकी असंतुलन ❎जलप्लावन ❎शुष्कता (घग्गर नदी का सूखना) ❎नदी मार्ग में परिवर्तन ❎बाह्य आक्रमण ❎प्रशासनिक शिथिलता ❎बाढ़ का आना आना ❎जलवायु परिवर्तन _____________________ ❎क्षेत्रफल की दृष्टि से हड़प्पयी नगरों का क्रम➡ मोहनजोदड़ो(सबसे बड़ा) ➡हड़प्पा➡ धोलावीरा➡कालीबंगा ➡धौलीवीरा भारत में उत्खनित सबसे बड़ा हड़प्पाकालीन स्थल है.....

Comments

Popular posts from this blog

Physical Geography of India (Himalayas, Northern Plains)

Physical Geography of India (Himalayas, Northern Plains) India has vast diversity in physical features. This diversity of landmass is the result of the large landmass of India formed during different geological periods and also due to various geological and geomorphological process that took place in the crust. According to Plate Tectonic theory folding, faulting and volcanic activity are the major processes involved in the creation of physical features of Indian landscape. For example, the formation of the Himalayas in the north of the country attributed to the convergence of Gondwana land with the Eurasian plate. The Northern part of the country has a vast expanse of rugged topography consisting of a series of mountain ranges with varied peaks, beautiful valleys and deep gorges. The Southern part of the country consists of stable table land with highly dissected plateaus, denuded rocks and developed series of scarps. The Great Northern Plains lies between these two landscape...

30 day revision strategy for Upsc in hindi

प्रारंभिक परीक्षा के लिए केवल 30 दिन शेष हैं और इस समय यूपीएससी सिविल सेवा के उम्मीदवार काफी व्याकुल होंगे। क्या पढ़ना है, किसका पुनाराभ्यास करना है और शेष समय का उपयोग करते हुए कैसे अधिकतम अंक प्राप्त किये जाए, ये प्रश्न नियमित रूप से अभियार्थियों के दिमाग में आते हैं। जैसा कि परीक्षा का समय निकट है, अभियार्थियों को परीक्षा और मौसम दोनों की गर्मी महसूस हो रही होगी। इसलिए, चाहे आप पहली बार परीक्षा देने जा रहे हों या एक अनुभवी उम्मीदवार हैं जिन्होंने पहले कई बार प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की हो, आइये यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 में इन अंतिम 30 दिनों की महत्ता के बारे में चर्चा करते हैं अगले   30  दिनों   के   लिए  " सरल ,  सुव्यवस्थित ,  सफल "  के   मंत्र   पर   ध्यान   केंद्रित   करें अपनी   तैयारी   को   सरल   कैसे   करें ? मुख्य   विषयों   फोकस रखें सबसे पहले, इन पलों में हड़बड़ी न दिखाए और अपने अध्ययन क्षेत्र को और न बढ़ाये। इसके बजाय  पाठ्...

Facts you didn't know about Donald trump

Businessman, television personality, author, and now the Republican Party nominee for this year’s President of the United States, Donald Trump has managed to astound and astonish the world at large. He is also one of the richest people in the world and is listed in Forbes among the world’s wealthiest 500 billionaires. His political statements and views, along with his personal life and his businesses have always received considerable media attention. Now that he is running for the president, here are some interesting facts about Donald Trump that you might not have known before. 1. Trump has his own star on the Hollywood Walk of Fame which he received for the reality TV show  The Apprentice .  Image Source:  edition Apart from being a businessman and politician, Trump is also a television personality. He produced, participated and appeared as cameos in many films and television shows. In 2003, he also became the executive producer and host of the NBC reality show ca...